रायवाला। हरिपुर कलां स्थित एक होटल में शराब की बोतलें और आपत्तिजनक सामग्री बरामद होने के बाद स्वास्तिक संकल्प ट्रस्ट के जनप्रतिनिधियों ने कोतवाली पुलिस को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मामले में कार्रवाई की मांग की। ट्रस्ट के अध्यक्ष चेतन चौबे ने बताया कि हरिपुर कलां के एक होटल में शराब परोसने और अनैतिक कार्यों की लगातार शिकायत मिल रही थी। इसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर होटल की तलाशी ली गई। इस दौरान होटल के कमरों से भारी मात्रा में शराब और आपत्तिजनक वस्तुएं बरामद हुई है।
इस मामले में स्थानीय लोगों ने सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर गीता कुटीर पुलिस चौकी के माध्यम से रायवाला कोतवाली पुलिस को ज्ञापन दिया है। बताया कि होटल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्थानीय निवासी धर्मेंद्र ग्वाड़ी, मोहित शर्मा सुनील जुगरान, हिमांशु सिल्सवाल, नितिन पांडे ने कोतवाली पुलिस से मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने की मांग की है। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।







