दुकान पर मौजूद शराब कारोबारी को तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। कारोबारी ने आरोपी सचिन निवासी लक्सर के खिलाफ लक्सर कोतवाली में प्राथमिकी दर्ज कराई है। आरोपी एक वर्ष पूर्व कारोबारी पर जानलेवा हमला करने के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है।लक्सर के केशवगर निवासी सुशील कुमार शराब कारोबारी है। एक नवंबर 2024 को उनपर घर के समीप ही बाइक सवार युवकों ने फायरिंग की थी। इसमें वह बाल-बाल बचे थे। सुशील की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस ने सचिन निवासी लक्सर सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था।
बाद में तीनों आरोपियों को जमानत मिल गई थी। मामला न्यायालय में विचाराधीन है। सुशील ने बताया कि 5 जनवरी को कोर्ट में उनकी गवाही होनी है। सुशील ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि 30 दिसंबर को देर शाम वह बालावाली तिराहा स्थित अपनी दुकान पर हिसाब कर रहे थे।आरोपी सचिन अपने चार साथियों के साथ कार से वहां आया और तमंचा दिखाते हुए उनके साथ गाली गलौज करने लगा। आरोपी ने उन्हें न्यायालय में अपना बयान बदलने और नहीं बदलने पर जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान उन्होंने दुकान का जाल क्षतिग्रस्त कर दिया। लोगों की भीड़ जमा होने पर आरोपी धमकी देते हुए कार में बैठकर वहां से चले गए। कोतवाली प्रभारी राजीव रौथाण ने बताया कि तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। मामले में कार्रवाई की जा रही है।







