Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeअपराधआय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लोकायुक्त ने पांच सरकारी अधिकारियों...

आय से अधिक संपत्ति रखने का आरोप लोकायुक्त ने पांच सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर की छापेमारी

कर्नाटक लोकायुक्त की टीम ने मंगलवार को पांच सरकारी अधिकारियों के खिलाफ संपत्ति जांच के लिए कई जगह छापेमारी की। इन अधिकारियों पर अपनी कमाई से बहुत ज्यादा और गैरकानूनी तरीके से संपत्ति जमा करने का आरोप है। टीम ने छापे हासन, चिक्काबल्लापुर, चित्रदुर्ग और बंगलूरू के अलग-अलग इलाकों में मारे।

इन अधिकारियों का नाम सूची में शामिल
अब बात अगर लोकायुक्त की छापेमारी की सूची में सामिल अधिकारियों की करें तो। इसमें हासन में एनएचएआई विभाग में कार्यकारी अभियंता जयन्ना आर, चिक्काबल्लापुर के ग्रामीण पेयजल और स्वच्छता विभाग में जूनियर इंजीनियर अंजनैया मूर्ति एम, चित्रदुर्ग के हिरियूर तालुका के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. वेंकटेश, बंगलूरू के बीबीएमपी दशरहली उप-प्रभाग के राजस्व अधिकारी एन वेंकटेश और बंगलूरू के बीडीए मुख्यालय के वरिष्ठ सहायक बागवानी निदेशक के ओम प्रकाश का नाम शामिल है।

राजस्व अधिकारी वेंकटेश के बंगले पर भी हुई छापेमारी
जानकारी के अनुसार लोकायुक्त की टीम ने बंगलूरू में बीबीएमपी के राजस्व अधिकारी वेंकटेश के एक बड़े और आलीशान बंगले की भी जांच की। अधिकारियों का मानना है कि इन अधिकारियों की संपत्ति उनकी आधिकारिक आय से कहीं ज्यादा है, इसलिए उनकी कमाई और खर्चों की जांच जरूरी है। गौरतलब है कि लोकायुक्त की तरफ से की गई कार्रवाई का मकसद भ्रष्टाचार को रोकना और सरकारी अधिकारियों को जवाबदेह बनाना बताया गया है। जांच अभी जारी है और आगे और जानकारी मिलने पर प्रशासन कदम उठाएगा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments