दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) रानीपुर में चल रही चार दिवसीय सीबीएसई क्लस्टर (19) बैडमिंटन टूर्नामेंट के प्रतियोगिता दूसरे दिन खेलों का उद्घाटन आईपीएस, आईजी (कार्मिक) अनंत शंकर ताकवाले ने किया। इस दौरान 300 स्कूलों के लगभग 2000 खिलाड़ियों ने खेल भावना की शपथ ली।देहरादून रीजन की लगभग 46 टीमें और नोएडा रीजन की 78 टीमें कुल 124 टीमें बैडमिंटन के दूसरे राउंड में पहुंची।अनंत शंकर ताकवाले ने कहा कि खेल हमारे व्यक्तित्व को आकार देने में मदद करता है। हमारी मानसिक और शारीरिक फिटनेस को बढ़ावा देता है। खेल हमें चरित्रवान बनाते हैं।शनिवार देर शाम तक लगभग 279 नॉकआउट मैच पहले राउंड में खेले गए। इसमें 150 मैच डीपीएस रानीपुर में और 129 मैच रोशनाबाद स्टेडियम कोर्ट में उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के निर्णायक मंडल की देखरेख में खेले गए।
देहरादून रीजन की लगभग 46 टीमें और नोएडा रीजन की 78 टीमें कुल 124 टीमें बैडमिंटन के दूसरे राउंड में पहुंची। दिल्ली पब्लिक स्कूल पंचवटी रामपुर रोड बरेली, इंटरनेशनल स्कूल बंटी खेड़ा शामली, डीएचटी सरस्वती डीएम नेहरू नगर गाजियाबाद, केडीबी पब्लिक स्कूल ओल्ड कवि नगर गाजियाबाद, प्रेसीडियम राज नगर एक्सटेंशन गाजियाबाद, यूनिवर्सल कॉन्वेंट स्कूल केजी रोड हल्द्वानी, ग्रीनवे मॉर्डन स्कूल रुड़की, डीएमएल एमजी मीडो स्कूल बहादराबाद, विजडम ग्लोबल स्कूल ज्वालापुर हरिद्वार, दयावती मोदी पब्लिक स्कूल मोदीनगर, आचार्यकुलम नियर पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की टीमों ने अपने जीते। प्राचार्य डॉ. अनुपम जग्गा, उप प्रधानाचार्य पविंदर सिंह बल, अनुपमा श्रीवास्तव, सुशील कुमार, अजय चौहान, सुदीप सलूजा आदि मौजूद रहे।