Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डसालों पुरानी जैकेट पहनने को मजबूर सैलानी सरोवर नगरी में बिना लाइफ...

सालों पुरानी जैकेट पहनने को मजबूर सैलानी सरोवर नगरी में बिना लाइफ जैकेट नौकायन खतरा-ए-जान

नैनीताल। देशभर से नौकायन के लिए नैनीताल आने वाले पर्यटकों की जान नौकायन के दौरान खतरे में पढ़ सकती है। क्योंकि नौकायन के दौरान पहनी जाने वाली लाइफ जैकेट अपनी उम्र पूरी कर चुकी हैं। नए लाइफ जैकेट की मांग को लेकर नाव चालक लंबे समय से नगरपालिका से मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक नगर पालिका प्रशासन से नाव चालकों को लाइफ जैकेट वितरित नहीं हुई हैं। जिससे अब नाव चालक काफी परेशान हैं। जबकि लाइफ जैकेट की उम्र एक साल होती है।

पुरानी जैकेट पर सैलानी करते हैं बहस। वहीं लाइफ जैकेट ना मिलने पर बोट एसोसिएशन के सचिव नरेंद्र सिंह चौहान का कहना है कि सभी नाव चालक और संचालक समिति के लोग नगर पालिका से बीते 4 साल से नए लाइफ जैकेट देने की मांग कर रहे हैं। साल 2021 में नगर पालिका द्वारा नव समितियां को लाइफ जैकेट वितरित की गई थी। इन चार सालों में लाइफ जैकेट पूरी तरह से फट और गंदी हो चुकी हैं और नौकायन करने वाले पर्यटक फटी और पुरानी लाइव जैकेट पहनने से इनकार करते हैं। कई बार लाइफ जैकेट को लेकर पर्यटकों और नाव चालकों के बीच विवाद की स्थिति तक बन जाती है. जिसको देखते हुए कई बार एसोसिएशन के द्वारा नगर पालिका से नए जैकेट देने की मांग की है।

लाइफ जैकेट की कीमत में दोगुनी वृद्धि। नाव एसोसिएशन ने नगर पालिका को साल 2021 से अब तक करीब 56 लाख 55 हजार रुपए का भुगतान नगर पालिका को कर दिया। इसके बावजूद भी उन्हें नए जैकेट नहीं दी जा रही है। नरेंद्र सिंह चौहान ने बताया साल 2021 में नाव के किराए में वृद्धि हुई थी। जिसके बाद नगर पालिका ने जैकेट की कीमत में भी दोगुनी वृद्धि कर दी। पहले तक 1500 जैकेट के लिए उनके द्वारा 11 लाख 22 हजार रुपए का भुगतान किया जाता था।

मांग पूरी नहीं हुई तो कुमाऊं कमिश्नर से करेंगे मुलाकात। तीन साल में नगर पालिका को बोट चालक समिति ने 56 लाख 55 हजार रुपए दिए लेकिन जैकेट नहीं मिली। वहीं साल 2021 में जैकेट के लिए 11 लाख 22 हजार 000 में टेंडर हुआ था. 22 लाख 44 हजार देने के बाद भी नगर पालिका जैकेट नहीं पा रही है। नाव एसोसिएशन के सचिव ने कहा कि पिछले काफी लंबे समय से नाव चालक नए लाइफ जैकेट की मांग नगर पालिका से कर रहे हैं। अगर जल्द ही उनकी मांग पर विचार नहीं किया गया तो नाव चालक समिति कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत से मुलाकात करेंगे।

क्या कह रहे नगर पालिका के अधिकारी। मामले में नगर पालिका की अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्र का कहना है कि नाव चालकों को नए जैकेट दिए जाने के लिए तीन बार टेंडर जारी किए गए, लेकिन किसी ने टेंडर प्रक्रिया में प्रतिभा नहीं किया। अब चौथी बार टेंडर प्रक्रिया फिर से की जा रही है। ताकि जल्द से जल्द नाव चालकों को नए लाइफ जैकेट दी जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments