बरेली और शाहजहांपुर होकर गुजरने वाली लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बनारस से वर्चुअली हरी झंडी दिखाई। इसके बाद ट्रेन लखनऊ के चारबाग स्टेशन से रवाना कर दी गई। करीब एक घंटा देरी से बरेली जंक्शन पर पहुंची वंदे भारत ट्रेन का स्वागत किया गया। जंक्शन के प्लेटफॉर्म नंबर चार पर पांच मिनट के ठहराव के बाद सांसद छत्रपाल गंगवार, राज्य मंत्री डॉ अरुण कुमार, मेयर उमेश गौतम, विधायक डॉ राघवेंद्र शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल, एमएलसी महाराज सिंह और बहोरन लाल ने हरी झंडी दिखाकर यहां से ट्रेन को रवाना किया। बरेली जंक्शन पर लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत ट्रेन के पहुंचने का समय 11:13 बजे था, लेकिन करीब एक घंटा देरी से दोपहर 12:15 बजे यहां पहुंची। पांच मिनट ठहराव के बाद 12:20 बजे सहारनपुर के लिए रवाना हो गई। बरेली से वंदे भारत ट्रेन में 87 यात्री सवार हुए, जिन्हें मुफ्त यात्रा पास दिए गए। बता दें कि लखनऊ-सहारनपुर वंदे भारत एक्सप्रेस का अभी नियमित संचालन की तारीख़ और किराया तय नहीं है। सहारनपुर-लखनऊ वंदे भारत बरेली होते हुए गुजरने वाली तीसरी सेमी हाईस्पीड ट्रेन है। इसका संचालन सोमवार को छोड़कर सप्ताह में छह किया जाएगा।
पहली बार वंदे भारत ट्रेन का शाहजहांपुर में हुआ ठहराव
लखनऊ से चलकर सहारनपुर जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का शनिवार को पहली बार शाहजहांपुर रेलवे स्टेशन पर ठहराव हुआ। इस बीच जनप्रतिनिधियों ने हरी झंडी दिखाकर यहां से ट्रेन को रवाना किया। यहां से बड़ी संख्या में यात्री सवार हुए। वंदे भारत ट्रेन आने पर भारत माता की जय के नारे भी लगाए गए।करीब एक घंटा विलंब से आई वंदे भारत ट्रेन को देखने को लोगों में काफी उत्साह रहा। सुबह नौ बजे से ही लोगों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। करीब साढे़ 11 बजे शाहजहांपुर पहुंचे वंदे भारत एक्सप्रेस को तिलहर से विधायक सलोना कुशवाहा, एमएलसी सुधीर गुप्ता, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, महापौर अर्चना वर्मा, सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर, पूर्व विधायक शकुंतला देवी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। शाहजहांपुर में दो मिनट के स्टॉपेज के दौरान यहां से वीडीएफ कॉन्वेंट स्कूल के बच्चों समेत गणमान्य लोग सवार हुए। कार्यक्रम में डीआरएम संग्रह मौर्या, सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता समेत रेलवे के मंडलीय अधिकारी आदि मौजूद रहे।







