Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeअपराधशादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध

शादी का झांसा देकर बनाए शारीरिक संबंध

खटीमा। शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने और दहेज मांगने के आरोप में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर एक युवक और उसके माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज किया है।पीड़िता ने बताया कि रघुलिया निवासी अमृतपाल के साथ 20 फरवरी 2024 को रिंग सेरेमनी हुई थी। विवाह तय होने के बाद दोनों के बीच बातचीत होने लगी। आरोप लगाया कि कुछ समय बाद अमृतपाल का व्यवहार बदलने लगा। वह और उसके परिजन कहने लगे कि उन्हें शादी में दूसरी जगह से दहेज में कार और नकद रुपया मिल रहा है। वे दहेज में कार और 12 लाख रुपये नकद मांगने लगे। बताया कि उसने अमृतपाल को काफी समझाया लेकिन वह नहीं माना। बताया कि 25 जुलाई 2024 को वह उसे शादी की बात करने के बहाने खटीमा के एक होटल में ले गया और उससे शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद 27 नवंबर 2024 को अमृतपाल उसकी अंगूठी को फेंककर दहेज में कार और 12 लाख रुपये न देने पर शादी न करने की बात कहने लगा। इसके बाद अमृतपाल उसे बनबसा ले गया जहां उसने बताया कि वह किसी और को पसंद करता है। पीड़िता ने उस पर झूठे मुकदमे में फंसाने का आरोप भी लगाया। पुलिस ने अमृतपाल व उसके पिता रंजीत सिंह और माता रंजीत सिंह के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है। सीओ विमल रावत ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

शादी का झांसा देकर किशोरी से दुष्कर्म
खटीमा। शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म के आरोप में पुलिस ने न्यायालय के आदेश पर आरोपी युवक समेत सात परिजनों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया है।पीड़िता ने तहरीर देकर बताया कि वर्ष 2020 में उसकी सोशल मीडिया के माध्यम से जादौपुर, देवरनियां, बरेली, यूपी निवासी सैयद यामीन के साथ दोस्ती हुई थी। उस समय उसकी उम्र 16 वर्ष थी। यामीन ने कहा कि जब वह बालिग होगी, उससे शादी कर लेगा। उसके बाद वह वर्ष 2020 से उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। 25 दिसंबर 2024 को उसने यामीन से विवाह के बारे में बात की तो उसने कहा कि दीवाली के बाद वह रिश्ता लेकर उसके घर खटीमा आएंगे। यामीन ने बताया कि उसके परिजन चारपहिया वाहन समेत दहेज का सामान मांग रहे हैं। वह यामीन के घर के गई तो उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। पुलिस ने सैयद यामीन, पिता सैयद मोबीन, भाई नदीम समेत सैयद की मां, ताऊ, चाचा और बहन के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। सीओ विमल रावत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments