कोई सोशल मीडिया पर बहन और पत्नी बनाने के लिए निमंत्रण दे रहा है तो सावधान हो जाइए। साइबर ठग बहन और पत्नी बनाने का निमंत्रण देकर महिलाओं व युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी कर रहे हैं। ठगी का शिकार होने पर फर्जी पुलिस अधिकारी की वीडियो बनाकर डरा धमकाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला भगवानपुर थाने में आया है।भगवानपुर क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक पोस्ट देखी थी। पोस्ट में किसी का बहन और किसी को पत्नी बनाने का निमंत्रण दिया गया था। पोस्ट करने वाले ने मोबाइल नंबर भी डाला हुआ था। महिला ने पोस्ट पढ़कर दिए गए मोबाइल नंबर पर कॉल की। साथ ही कॉल कर बताया कि उसका कोई भाई नहीं है, वह उसे अपना भाई बनाना चाहती है। इसके बाद दोनों की मोबाइल पर बातचीत होने लगी। इस बीच भाई बने साइबर ठग ने महिला को विश्वास में लेकर कहा कि वह भाई के नाते बहन को तोहफा भेजना चाहता है। महिला ने तोहफा भेजने से इन्कार किया। इस पर ठग ने अगले दिन कॉल कर बताया कि उसने कोरियर के जरिए एक तोहफा भेजा था लेकिन उसे कस्टम विभाग ने दिल्ली एयरपोर्ट पर पकड़ लिया है। उसे छुड़ाने के लिए 20 हजार रुपये देने होंगे। वह गूगल-पे के जरिये उसे रुपये भेज दें तो पार्सल मिल जाएगा।
वह रुपये बाद में वापस कर देगा। महिला ने झांसे में आकर ब्याज पर 20 हजार रुपये लिए और उसे गूगल पे कर दिए। अगले दिन ठग ने महिला के व्हाट्सएप पर एक फर्जी पुलिस अधिकारी की वीडियो भेजी। साथ ही अलग नंबर से कॉल कर खुद को पुलिस अधिकारी बताया और कहा कि जिसे उसने अपना भाई बनाया था। वह उनकी गिरफ्त में है और तुम्हारे खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई से बचना चाहती हो तो 25 हजार रुपये गूगल-पे कर दे। ऐसा नहीं किया तो पुलिस उसके बच्चों को भी उठा लेगी।कॉल आने पर महिला डर गई और उसने अपने एक परिचित को जानकारी दी। परिचित ने महिला को बताया कि वह साइबर ठग का शिकार हो गई है। इसके बाद परिचित ने भगवानपुर पुलिस को मामले की जानकारी दी। उधर, एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि लोगों को जागरूक होने की जरूरत है। सोशल साइटों पर किसी भी भ्रामक पोस्ट और अनजान कॉल से लोगों को बचना चाहिए।