Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशकेजीएमयू में चुंबकीय तरंगों से होगी कैंसर की सर्जरी

केजीएमयू में चुंबकीय तरंगों से होगी कैंसर की सर्जरी

लखनऊ। किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय में कैंसर की सर्जरी में अब चुंबकीय तरंगों का इस्तेमाल किया जाएगा। इसके लिए संस्थान के सर्जिकल आंकोलॉजी विभाग में 37 लाख रुपये से रेडियो फ्रेंक्वेंसी जनरेटर मशीन आ गई है। इस मशीन से कैंसर की सटीक सर्जरी हो सकेगी। इस मशीन से कैंसरग्रस्त हिस्से को काटने के लिए रेडियोफ्रीक्वेंसी यानी चुंबकीय तरंगों का इस्तेमाल किया जाता है। कैंसरग्रस्त हिस्से को काटने के साथ ही आसपास की मांसपेशियों को व्यवस्थित भी कर दिया जाता है। ऐसा होने से घाव जल्दी भरता है। केजीएमयू के प्रवक्ता प्रो. केके सिंह के मुताबिक, मशीन के आने से मरीजों को सर्जरी के बाद जल्दी छुट्टी मिल जाएगी।

विभाग में आनी हैं एक करोड़ की कीमत से ज्यादा की मशीनें
विभाग में रेडियोफ्रीक्वेंसी जनरेटर के साथ ही हार्मोनिक हैंड पीस फॉर लैप्रोस्कोपी, आईसीयू बेड, ओपन सर्जरी इंस्ट्रूमेंट व कई अन्य मशीन भी आनी हैं। इनके लिए कुल 1.145 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। इनकी खरीद प्रक्रिया जारी है। इनमें से कुछ मशीनें विभाग में आ चुकी हैं और कई अभी आनी हैं।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments