राज्य स्थापना की रजत जयंती वर्ष के अवसर पर स्पोर्ट्स स्टेडियम रोशनाबाद में आयोजित चार दिवसीय बालक वर्ग की अंडर-17 राज्य स्तरीय आमंत्रण हॉकी प्रतियोगिता का शनिवार को सफल समापन हो गया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच जीतकर महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज (एमपीएससी) देहरादून ने खिताब अपने नाम किया। प्रतियोगिता के चौथे और अंतिम दिन का पहला सेमीफाइनल मुकाबला जनपद हरिद्वार और जनपद देहरादून की टीमों के बीच खेला गया जिसमें जनपद हरिद्वार की टीम ने देहरादून को 3-1 से पराजित कर फाइनल में अपनी जगह बनाई। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून ने ऊधमसिंह नगर को 1-0 के करीबी अंतर से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। प्रतियोगिता का खिताबी मुकाबला जनपद हरिद्वार और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज देहरादून के बीच खेला गया। जिसमें एमपीएससी देहरादून ने शानदार प्रदर्शन करते हुए हरिद्वार को 4-1 के बड़े स्कोर से पराजित कर प्रतियोगिता जीत ली।
विजेता टीम को पुरस्कृत करने से पहले हॉकी खेल के पूर्व खिलाड़ियों और खेल विभाग के हॉकी प्रशिक्षकों के बीच भी एक मैत्रीपूर्ण मैच खेला गया। इस मुकाबले में हॉकी प्रशिक्षकों की टीम ने पूर्व खिलाड़ियों को 6-1 के स्कोर से मात दी। समापन समारोह में सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत और विधायक आदेश चौहान ने विजेता और उपविजेता टीमों एवं खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। पहली बार विजेता टीम को 21000, जबकि उप विजेता को 11000 रुपये की नकद राशि खेल विभाग की ओर से दी गई। इस अवसर पर उप निदेशक खेल रसिका सिद्दीकी, भारतीय टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष चेतन गुरूंग, जिला क्रीड़ा अधिकारी शबाली गुरूंग, उप क्रीड़ा अधिकारी प्रदीप कुमार, वरुण बेलवाल, प्रजापति कुकरेती, विक्रम सिंह, दीपक चंद जोशी, शिखा बिष्ट, अनुराग राठी, अमित कटारिया, गोविंद लटवाल, अश्वनी कुमार, विजयपाल, सुमित चौहान, रूपिन यादव, सौरभ पटवाल, और मुनीर राशिद सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।







