Saturday, September 20, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डमहंगाई की मार: गैस सिलेंडर ₹50 महंगा, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को...

महंगाई की मार: गैस सिलेंडर ₹50 महंगा, कांग्रेस ने केंद्र सरकार को घेरा

देहरादून।
केंद्र सरकार ने एक बार फिर आम जनता की जेब पर गहरी चोट करते हुए घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में ₹50 की बढ़ोतरी कर दी है। इस निर्णय को लेकर उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री नवीन जोशी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने इसे “जनता पर महंगाई का शर्मनाक वार” करार देते हुए कहा कि भाजपा सरकार महंगाई पर लगाम लगाने में पूरी तरह नाकाम साबित हो चुकी है।

नवीन जोशी ने कहा कि सिलेंडर की कीमतों में हुई यह बढ़ोतरी हर घर के मासिक बजट पर सीधा असर डालेगी। गरीब और मध्यम वर्ग पहले से ही आर्थिक तंगी से जूझ रहा है और अब यह वृद्धि उनके लिए एक और बड़ा बोझ बनकर आई है।

इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में भी ₹2 प्रति लीटर की बढ़ोतरी कर दी है। भले ही सरकार यह दावा कर रही हो कि इसका भार तेल कंपनियां उठाएंगी, लेकिन यह जनता को गुमराह करने की एक सोची-समझी साजिश है। उन्होंने आशंका जताई कि आने वाले समय में इसका सीधा असर भी उपभोक्ताओं पर ही पड़ेगा।

जोशी ने सवाल उठाया कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट देखी जा रही है, तो केंद्र सरकार को जनता को राहत देनी चाहिए थी। लेकिन इसके विपरीत, सरकार ने एक्साइज ड्यूटी बढ़ाकर हर साल ₹36,000 करोड़ की अतिरिक्त आमदनी का रास्ता अपनाया है, जिससे साफ होता है कि सरकार का उद्देश्य जनता को राहत देना नहीं, बल्कि अपने खजाने को भरना है।

कांग्रेस नेता ने केंद्र की नीतियों को जनविरोधी और अमानवीय बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार की यह नीति केवल अमीरों को फायदा पहुंचाने वाली है। उन्होंने घोषणा की कि कांग्रेस पार्टी इस बढ़ोतरी के खिलाफ पूरे प्रदेश में उग्र आंदोलन करेगी और जनता की आवाज को सड़क से संसद तक पहुंचाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments