हरिद्वार। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (एएचटीयू) की टीम ने उत्तरी हरिद्वार के एक गेस्ट हाउस में छापा मारते हुए देह व्यापार का भंडाफोड़ किया है। मौके से तीन महिलाएं और दो पुरुषों को गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी गेस्ट हाउस संचालक फरार होने में कामयाब रहा। सभी के खिलाफ देह व्यापार ही संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। शनिवार को सभी को कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल के मुताबिक, भूपतवाला क्षेत्र में देह व्यापार के संबंध में एएचटीयू की टीम को सूचना मिली। सीओ एवं एएचटीयू के नोडल अधिकारी सुरेंद्र बलूनी और प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह की अगुवाई में टीम ने भूपतवाला की सत्यम विहार कॉलोनी स्थित दिल्ली गेस्ट हाउस में छापा मारा।
एसआई राखी रावत, मुख्य आरक्षी राकेश कुमार, बीना गोदियाल, आरक्षी दीपक, जयराज भंडारी, दीपक चंद, गीता ने जब कमरे खंगाले तो तीन महिलाएं और दो पुरुष आपत्तिजनक हालत में पाए गए। मौके से गेस्ट हाउस का संचालक गौरव राजपूत निवासी बिजनौर मौके से फरार हो गया। इंस्पेक्टर विजय सिंह ने बताया कि पूछताछ में पता चला कि आरोपी गौरव ही बाहर से युवतियों को लाता था और ग्राहकों से संपर्क साधता था। यह पूरा नेटवर्क फोन के जरिए संचालित होता था। आरोपी आजाद, लव कुश, पूजा, सिमरन, वंदना को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गौरव राजपूत इन सभी के साथ दिल्ली गेस्ट हाउस सत्यम विहार में लीज पर लेकर देह व्यापार करा रहा था।