Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डतेज रफ्तार स्कूटी सवार बाप-बेटी गहरी खाई में गिरे मसूरी में बड़ा...

तेज रफ्तार स्कूटी सवार बाप-बेटी गहरी खाई में गिरे मसूरी में बड़ा हादसा

मसूरी। देहरादून जिले के मसूरी में मंगलवार 13 अगस्त को बड़ा हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार स्कूटी बेकाबू होकर गहरी खाई में गिर गई. हादसे के वक्त स्कूटी पर बाप-बेटी सवार थी। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से खाई में गिरी बाप-बेटी का रेस्क्यू किया। इस हादसे में दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, जिन्हें पुलिस ने निजी कार से मसूरी उप जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां पिता की गंभीर हालात को देखते हुए डॉक्टरों उन्हें हायर सेंटर देहरादून रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसा मसूरी-देहरादून मार्ग पर पेट्रोल पंप के पास हुआ है। स्कूटी करीब 500 मीटर गहरी खाई में गिरी थी।

पुलिस के मुताबिक 48 साल के नवीन भट्ट पुत्र स्वर्गीय मोहनलाल भट्ट निवासी भट्ट टोल मसूरी अपनी 14 साल की बेटी तनीषा भट्ट के साथ स्कूटी पर पेट्रोल पंप से तेल भरवा कर मसूरी की ओर जा रहे थे। तभी अचानक से स्कूटी पर उनका कंट्रोल खो गया और स्कूटी समेत बाप-बेटी करीब 500 मीटर गहरी खाई में जा गिरे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया और दोनों को खाई से निकाला. इस दौरान दोनों को मसूरी के सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने पिता नवीन भट्ट की गंभीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments