बिजनौर जिले की धामपुर चीनी मिल में बुधवार तड़के आयकर विभाग की टीम ने अचानक छापेमारी की कार्रवाई की। टीम के मिल परिसर में प्रवेश करते ही अधिकारियों और कर्मचारियों में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि कार्रवाई शुरू होने के बाद चीनी मिल प्रशासन और कर्मचारियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ करा दिए गए।आयकर विभाग की टीम मिल के विभिन्न दफ्तरों और रिकार्ड रूम में जांच कर रही है। इसके साथ ही मिल गेट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। ड्यूटी पर आने वाले कर्मचारियों को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है, जिससे कर्मचारियों में नाराजगी और बेचैनी देखी जा रही है। मिल की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। सूत्रों का कहना है कि यह कार्रवाई दो से तीन दिन तक चल सकती है। दूसरी ओर, पुलिस क्षेत्राधिकारी अभय कुमार पांडे ने कहा कि उन्हें अभी तक इस मामले में कोई औपचारिक सूचना नहीं दी गई है।
बिजनौर में बड़ी कार्रवाई अधिकारियों-कर्मचारियों में हड़कंप धामपुर चीनी मिल में आयकर विभाग का छापा
RELATED ARTICLES







