रुद्रपुर। आठ महीने पहले सोने की चेन खरीदने के बहाने नगर के ज्वेलरी शाॅप पहुंचकर सोने की चेन पहनकर भागने वाले अभियुक्त को पुलिस ने उत्तर प्रदेश के रामपुर से पकड़ा है। उसके पास से सोने की चेन बरामद कर ली है।बीते 11 अप्रैल को नगर के हरि मंदिर गली मार्केट स्थित सोनी ज्वेलर्स के प्रतिष्ठान में एक अज्ञात व्यक्ति सोने की चेन खरीदने के लिए पहुंचा। उसने व्यापारी से सोने की चेन दिखाने को कहा। इसी दौरान वह चेन गले में पहनकर भाग गया। व्यापारी ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह पकड़ में नहीं आया। व्यापारी राकेश जड़िया की तहरीर पर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस पर टीम ने बीते बृहस्पतिवार को अभियुक्त अंकित कुमार निवासी ग्राम पदमी, पोस्ट बाली, थाना शीशगढ़, जिला बरेली (यूपी) को मानपुर ओझा रोड, बिलासपुर, जिला रामपुर (यूपी) से गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त शातिर है। उसके विरुद्ध थाना ट्रांजिट कैंप के साथ ही बरेली में भी चोरी की प्राथमिकी दर्ज है।
ज्वेलरी शॉप से सोने की चेन चोरी करने वाला आठ माह बाद गिरफ्तार
RELATED ARTICLES







