Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधपुलिस के नाम पर महिला से 19 हजार वसूलने वाला गिरफ्तार

पुलिस के नाम पर महिला से 19 हजार वसूलने वाला गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस के नाम पर महिला से 19 हजार रुपये लेने के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस उसे न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है। पीड़िता से रुपये लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। एसएसपी के निर्देश पर वीडियो की जांच में आरोप सही मिलने पर केस दर्ज किया गया। वार्ड नंबर 13 दूधियानगर रेशमबाड़ी निवासी फूलबी ने ट्रांजिट कैंप थाने में दी तहरीर में बताया था कि उन्होंने लालपुर किच्छा में संतोख सिंह निवासी लालपुर से एक प्लाट खरीदकर वर्ष 2022 में उसका भुगतान कर दिया था। संतोख सिंह ने न तो प्लाट की रजिस्ट्री की और न ही कब्जा दिया था। इसी बीच खुद को पत्रकार बताने वाले आवास विकास निवासी शादाब हुसैन ने उनसे संपर्क किया था।शादाब ने कहा था कि उनकी पुलिस के कई अधिकारियों से पहचान है। अगर 40 हजार रुपये दोगी तो संतोख पर पुलिस वालों से दवाब बनवाकर कब्जा दिला देगा।

उन्होंने 19 जून 2023 को आरोपी शादाब के कार्यालय में उसे 19000 रुपये दिए थे और बाकी रकम बाद में देने की बात तय हुई थी। उन्होंने रुपये देते हुए वीडियो बनाई थी। रुपये लेने के बाद भी न तो शादाब प्लॉट पर कब्जा दिलाया और न ही रुपये वापस किए। अब वह बचे रुपये नहीं मिलने पर जमीन की दाखिल खारिज नहीं होने देने की धमकी दे रहा है। कहना है कि कुछ दिन पहले जब वह और उनके पति शादाब से रुपये वापस मांगने उसके कार्यालय पर गए तो आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी थी। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि एक वायरल वीडियो में एक व्यक्ति पुलिस अधिकारियों के नाम पर 19 हजार रुपये लेता दिख रहा था। 19 हजार रुपये लेने के बाद आरोपी ने बाकी रुपये नहीं देने पर पीड़ित को धमकाया था। संवेदनशील मामले में पहले जांच कराई गई और आरोप पुष्ट होने पर केस दर्ज किया गया। अभियुक्त को रामपुर रोड से गिरफ्तार किया गया है।

रुद्रपुर दंगे में आरोपी रहा है शादाब
रुद्रपुर। एसएसपी ने बताया कि आरोपी शादाब हुसैन रुद्रपुर में हुए दंगे में आरोपी रह चुका है। उसके खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में दाखिल हुई थी। इसके खिलाफ हल्द्वानी में भी केस दर्ज है। इस मामले में सख्त एक्शन लिया जाएगा। अगर कोई पीड़ित सामने आएंगे तो विधिक कार्रवाई की जाएगी। ब्यूरो

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments