पेरिस (फ्रांस)। भारत की स्टार पैडलर मनिका बत्रा ने पेरिस ओलंपिक 2024 के तीसरे दिन इतिहास रचा है। वह ओलंपिक इतिहास में टेबल टेनिस में राउंड-16 में क्वालीफाई करने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। बत्रा ने टेबल टेनिस महिला एकल के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में फ्रांसीसी खिलाड़ी पृथिका पावड़े को 4-0 से हराया।
मनिका बत्रा ने रचा इतिहास
मनिका बत्रा ने सोमवार देर को खेले गए टेबल टेनिस महिला एकल के राउंड ऑफ 32 मुकाबले में फ्रांस की पृथिका पावड़े को मात दी। इस जीत के साथ ही 29 वर्षीय बत्रा ओलंपिक के इतिहास में प्री क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने वाली पहली भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी बन गईं।
फ्रांसीसी खिलाड़ी को 4-0 से रौंदा
साउथ पेरिस एरिना में बत्रा ने होम फेवरेट 18वीं रैंकिंग वाली फ्रांसीसी खिलाड़ी को हराया। 37 मिनट तक चले इस मुकाबले में बत्रा ने 11-9, 11-6, 11-9, 11-7 से जीत हासिल की। भारतीय टेबल टेनिस खिलाड़ी ने पहले गेम में दो प्वाइंट्स की कमी को पूरा किया, उसके बाद दूसरे गेम में भी आसानी से जीत दर्ज की। कॉमनवेल्थ गेम्स चैंपियन और दुनिया की 28वें नंबर की खिलाड़ी मनिका बत्रा को पहले और तीसरे गेम में विरोधी से कड़ा मुकाबला मिला। लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने धैर्य बनाए रखा और अपने से बेहतर रैंकिंग वाली 19 वर्षीय पावड़े को हरा दिया।
प्री-क्वार्टर फाइनल में किससे होगा मुकाबला
महिला एकल के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय खिलाड़ी मनिका बत्रा का मुकाबला 8वीं वरीयता प्राप्त जापान की मिउ हिरानो या फिर गैर वरीयता प्राप्त हांगकांग चीन की झू चेंगझू से होगा।







