हरिद्वार। पथरी थाना क्षेत्र के ग्राम गोविंदगढ़ में दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। दोनों में जमकर लाठी-डंडे और धारदार हथियार चले, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है।पुलिस के अनुसार, ओमपाल सिंह पुत्र श्याम सिंह निवासी गोविंदगढ़ ने शिकायत देकर बताया कि सोमवार की सुबह अपनी पशुशाला घर से जा रहा था। तभी सुभाष व आत्माराम, विरेंद्र, सतीश, नीरज, मनोज निवासीगण गोविंदगढ़, मिथुन निवासी ग्राम केवलपुर थाना लक्सर व दो अन्य व्यक्ति ने धारदार हथियार व लाठी-डंडों से उस पर हमला कर दिया। शोर-शराबे की आवाज सुनकर उसका पुत्र पवन व भाई प्रीतम पहुंचे। आरोप है कि उन पर भी हमला कर दिया गया। हमले में उनके के बेटे के सिर में गंभीर चोट आई।
आसपास के लोगों के आने पर सभी गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी देकर भाग निकले।दूसरे पक्ष के नीरज कुमार पुत्र मन्नू सिंह निवासी ग्राम गोविंदगढ़ ने आरोप लगाया कि वह और सतीश अपने घर पर काम कर रहे थे। तभी घर में घुसकर ओमपाल, प्रीतम सिंह, पवन, हिमांशु, अभिषेक, कलण उर्फ अश्वनी ने धारदार हथियार से सतीश पर हमला कर दिया। सतीश के सिर में चोट आई। आरोप है कि सतीश को सभी ने नौ फरवरी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी। थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।