लालकुआं/गौलापार। अशोक चक्र सम्मानित शहीद मोहननाथ गोस्वामी के नाम से स्वीकृत मिनी खेल स्टेडियम का निर्माण कार्य शीघ्र शुरू कराने की मांग को लेकर मंगलवार को भी पदयात्रा निकाली गई। बिंदुखत्ता ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से आयोजित पदयात्रा के दूसरे दिन पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गोविंद सिंह कुंजवाल ने तिरंगा दिखाकर रवाना किया।पदयात्रा संजय नगर, गौला गेट, रावतनगर द्वितीय, तृतीय, खुरियाखत्ता, टूटी पुलिया होने हुए तिवारीनगर में वरिष्ठ कांग्रेसी नेता देवीदत्त पांडे के आवास पर सभा में तब्दील हो गई। कुंजवाल ने कहा कि सरकार को शहीद के नाम पर जल्द से जल्द मिनी स्टेडियम बनाना चाहिए।वहां मोहन नाथ गोस्वामी की वीरांगना भावना गोस्वामी, जिलाध्यक्ष राहुल छिम्वाल, पूर्व कैबिनेट मंत्री हरीश चंद दुर्गापाल, सुमित्तर भुल्लर, पुष्कर सिंह दानू, जिला प्रवक्ता हरेंद्र क्वीरा के नेतृत्व में दीवान सिंह बछेड़ा, कृष्ण पाल नौला, अजय पांडेय आदि थे।
शहीद के नाम स्टेडियम की मांग पर दूसरे दिन भी निकाली पदयात्रा
RELATED ARTICLES







