विरोध करने पर विवाहिता से मारपीट, झबरेड़ा के जंगल में छाेड़कर फरार हुए आरोपी विवाहिता ने दो युवकों की दी जानकारी, बृहस्पतिवार रात पति के साथ अस्पताल आई थी विवाहिता पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, कार की तलाश के लिए पुलिस खंगाल रही है सीसीटीवी पति के साथ अस्पताल आई एक विवाहिता का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया। आरोप है कि कार सवारों ने विवाहिता के साथ सामूहिक दुष्कर्म किया और उसे जंगल में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने विवाहिता के पति की तहरीर पर अपहरण और सामूहिक दुष्कर्म का केस दर्ज कर लिया है। साथ ही कार सवारों की तलाश शुरू कर दी है। मंगलौर के एक मोहल्ला निवासी विवाहिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बृहस्पतिवार देर रात वह अपने पति के साथ रुड़की-मंगलौर हाईवे किनारे एक अस्पताल में गई थी। इस बीच वह कार से उतर गई। पति कार को पार्क करने लगे।
इस दौरान एक कार उसके पास आकर रुकी जिसमें दो युवक सवार थे। आरोप है कि कार सवार युवकों ने जबरन उसे कार में खींच लिया और झबरेड़ा की तरफ जंगल में ले गए। शोर मचाने पर पति ने अपनी कार से उनका पीछा किया। आरोप है कि दोनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट की और डरा धमकाकर सामूहिक दुष्कर्म किया। एक युवक बार-बार दूसरे युवक को खुशहाल नाम लेकर बुला रहा था। इस बीच युवक उसे छाेड़कर फरार हो गए। किसी तरह वह झबरेड़ा मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप पर पहुंची और यहां मौजूद लोगों को घटना की जानकारी दी। लोगों ने घटना की सूचना झबरेड़ा पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस महिला को थाने लेकर आई और उसके पति को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने विवाहिता को पति के साथ मंगलौर कोतवाली भेज दिया। कोतवाली प्रभारी अमरचंद शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर खुशहाल नाम के युवक और एक अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। साथ ही घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं।I







