Monday, December 15, 2025
advertisement
Homeउत्तर प्रदेशमथुरा में साइबर ठगी की दुनिया पुलिस ने 37 दबोचे ग्राम प्रधान...

मथुरा में साइबर ठगी की दुनिया पुलिस ने 37 दबोचे ग्राम प्रधान भी गिरफ्तार 4 गांव जिनके युवा ठगी में माहिर

मथुरा पुलिस ने जिन अभियुक्तों को दबोचा है, उसमें 36 देवसेरस और एक नगला अकातिया का है। इनके पास से मोबाइल, आधार, सिम कार्ड सहित अन्य सामान बरामद किया गया है। थाना गोवर्धन में इनके विरुद्ध सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम सहित बीएनएएस की धोखाधड़ी सहित कई धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई। न्यायालय में पेश करके जेल भेजा गया है। सभी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जा रही है।साइबर अपराध के लिए कुख्यात हो चुके 18 में से चार गांवों देवसेरस, मुड़सेरस, नगला अकातिया और दौलतपुर में पुलिस ने बृहस्पतिवार तड़के 42 लोगों को हिरासत में लिया था। इनमें से पांच को पूछताछ के बाद छोड़ दिया, जबकि 37 के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनमें देवसेरस का प्रधान इस्लाम और उसका पुत्र बेहतरीन, इसी गांव के इमरान, शैकुल, आशू, कालू, शमीम, अफसर, ईसव, तालीम पुत्र जैकम, तालीम पुत्र रहमत, आबिद, वाजिद, आरिफ, तस्लीम, आजम, मुनफैद, रुकमुद्दीन, तालीम पुत्र हसन, हफीज, साहिल, उन्नस, हामिद, फारुख, रोहित, दीपक, मुस्तफा, इरशाद, सोहिल, अरशद, शकील, माजिद, इंसाफ, राहुल, जावेद, इस्लाम पुत्र पहलवान, नफीस अहमद, फकरु, कैफ, काला, आरिफ, मौसम, साजिद, शाहिद, जाविद, मुरसी, नगला अकातिया निवासी दिलशाद को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल भेजा गया है। एसपीआरए सुरेशचंद्र रावत ने बताया कि प्राथमिकी में धोखाधड़ी, जालसाजी, फर्जी दस्तावेज बनाने, सूचना प्रौद्योगिकी की धाराएं लगाई गई हैं। पकड़े गए आरोपियों की कुंडली खंगाली जा रही है। पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिली हैं। साक्ष्य संकलन किया जा रहा है, ताकि इन्हें अधिकतम सजा दिलाई जा सके।

भागे हुए 10 साइबर ठगों पर 10 हजार का इनाम
पुलिस कार्रवाई के दौरान साइबर ठगी के आरोपियों में दिलशाद पुत्र याहया, फकरु पुत्र इल्ली, कैफ पुत्र हन्नी, काला पुत्र साहून, आरिफ पुत्र मौरन, मौसम पुत्र नूरउद्दीन, साजिद, शाहिद, जाविद, मुरसी निवासीगण देवसेरस भाग निकले। इन आरोपियों की तलाश के लिए टीमें गठित की गई हैं। एसएसपी श्लोक कुमार ने भागे हुए आरोपियों पर 10-10 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। इन आरोपियों को भी प्राथमिकी में शामिल किया गया है।

साइबर ठगों के गांव में 29 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट
पुलिस ने बताया कि देवसेरस गांव के ज्यादातर लोग साइबर ठगी के अपराधों में संलिप्त हैं। इनमें पकड़े गए कालू, बेहतरीन सहित कई लोगों की थाना गोवर्धन में हिस्ट्रीशीट खुली हुई है। इंस्पेक्टर रवि त्यागी के मुताबिक देवसेरस गांव के 29 अभियुक्तों की हिस्ट्रीशीट खुली हुई हैं। इन सभी के विरुद्ध साइबर अपराध की विभिन्न घटनाओं में इनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हैं।

संपत्ति जब्तीकरण की होगी कार्रवाई
एसएसपी श्लोक कुमार ने बताया कि साइबर ठगी के लिए बदनाम हो चुके मथुरा के 18 गांव जोकि पुलिस की फाइल में रेड जोन में आ चुके हैं। इन सभी गांवों में रहकर साइबर अपराधों से संपत्ति अर्जित करने वाले अपराधियों को चिह्नित किया जा रहा है। इन सभी को कानून के शिकंजे में लाने के लिए पुख्ता साक्ष्यों के साथ कार्रवाई की जाएगी। देवसेरस से पकड़े गए सभी अभियुक्तों पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जा रही है। दबिश के दौरान भागे अभियुक्तों पर इनाम घोषित किया जा रहा है।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments