Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeस्पोर्ट्स (खेल जगत)मयंक ने बनाया रिकॉर्ड तीन विकेट लेकर-मलिंगा-ऑर्चर के क्लब में शामिल हुए

मयंक ने बनाया रिकॉर्ड तीन विकेट लेकर-मलिंगा-ऑर्चर के क्लब में शामिल हुए

इस मैच में लखनऊ ने क्विंटन डिकॉक की 80 रनों की पारी की बदौलत 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 181 रन बनाए और आरसीबी को 182 रन का लक्ष्य थमाया। इसके जवाब में फाफ डुप्लेसिस की टीम 153 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। इस टूर्नामेंट में यह लखनऊ की तीन मैचों में दूसरी जीत है। आईपीएल के 17वें सीजन का 15वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया।


सीजन की सबसे तेज गेंद मयंक के नाम
मयंक ने मंगलवार को आरसीबी के खिलाफ मैच में इस सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी। उन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ा। दरअसल, पंजाब के खिलाफ मैच में मयंक ने 155.8 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकी थी। वहीं, बेंगलुरु के खिलाफ उन्होंने 156.7 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंक कर अपने ही रिकॉर्ड में सुधार किया। यह इस सीजन अब तक की सबसे तेज गेंद है। वह उमरान मलिक के बाद 156 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से गेंद फेंकने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं। वहीं, ओवरऑल इस लीग में वह ऐसा करने वाले पांचवें गेंदबाज हैं।


शुरुआती दो मैचों में तीन-तीन विकेट हासिल करने वाले गेंदबाज बने मयंक
21 वर्षीय गेंदबाज ने लखनऊ के खिलाफ तीन विकेट लेकर बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब अपने पहले दो मैचों में से प्रत्येक में तीन या अधिक विकेट लेने वाले छठे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ तीन विकेट हासिल किए थे। इस दौरान उन्होंने 6.75 के इकॉनमी रेट से सिर्फ 27 रन खर्च किए थे। दिल्ली के इस गेंदबाज ने इसी के साथ लसिथ मलिंगा और जोफ्रा ऑर्चर जैसे दिग्गजों के क्लब में शामिल हो गए हैं। वह ऐसा करने वाले छठे गेंदबाज बन गए। इससे पहले यह कारनामा लसिथ मलिंगा, अमित सिंह, मयंक मार्कंडेय, केवन कूपर और जोफ्रा ऑर्चर ने किया है। इन गेंदबाजों ने अपने आईपीएल करियर के शुरुआती दो मुकाबलों में से प्रत्येक में तीन या उससे अधिक विकेट हासिल किए।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments