Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डमेयर ने किया अटल और गुरु गोलवरकर मार्ग का नामकरण

मेयर ने किया अटल और गुरु गोलवरकर मार्ग का नामकरण

हल्द्वानी। शासन के निर्देश पर मेयर ने बृहस्पतिवार को नवाबी रोड और पनचक्की चौराहा के आईटीआई मार्ग का नामकरण किया। नवाबी रोड को अटल और पनचक्की से आईटीआई मार्ग को गुरु गोलवरकर मार्ग नाम दिया गया है। अब यह मार्ग इन्हीं नए नामों से जाने जाएंगे। मार्गों के नामकरण समारोह के दौरान मेयर गजराज सिंह बिष्ट ने कहा कि अटल मार्ग की कई महिलाओं ने उनसे यहां सुलभ शौचालय की मांग की है। इसके लिए जगह तलाशी जा रही है। यहां हाईटैक शौचालय बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अटल मार्ग का नामकरण कर उन्होंने स्व. अटल बिहारी वाजपेयी को पुष्पांजलि अर्पित की है।

मेयर ने कहा कि मुखानी सड़क जो पनचक्की चौराहा से आईटीआई तक है, उसका नाम आरएसएस के संस्थापक सदस्य माधव सदाशिव राव गोलवरकर गुरु जी के नाम पर रखा गया है। गोलवरकर को सभी गुरुजी के नाम से जानते थे। इसीलिए मार्ग का नाम गुरु गोलवरकर मार्ग रखा गया है। उन्होंने कहा कि जल्द ही लालडांठ चौराहे से पनचक्की चौराहा तक पूर्व थल सेनाध्यक्ष जनरल बीसी जोशी, चंबल पुल से कठघरिया चौराहा तक बाबा हैड़ाखान मार्ग, कठघरिया चौराहा बाबा हैड़ाखान चौराहा नाम से जाने जाएंगे। इनका भी जल्द नामकरण किया जाएगा। इसके अलावा नीब करौरी महाराज, स्व. डॉ. इंदिरा हृदयेश, महावीर मार्ग, हरिप्रसाद टम्टा मार्ग की भी जल्द घोषणा की जाएगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments