यूपीईएस से एमबीए की पढ़ाई कर रहे एक छात्र को टेलीग्राम ग्रुप पर निवेश का लालच महंगा पड़ा। साइबर ठगों ने शुरू में मामूली मुनाफा देकर कुल 1.19 लाख रुपये ठग लिए। छात्र की शिकायत पर प्रेमनगर पुलिस ने बृहस्पतिवार को मुकदमा दर्ज कर लिया।थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि शिकायतकर्ता प्रथमेश घनश्याम देशमुख एमबीए प्रथम वर्ष का छात्र है। एक अज्ञात टेलीग्राम ग्रुप पर 12 सितंबर को उसे निवेश का लालच दिया गया। ग्रुप से जोड़ शुरू में 200 रुपये का मुनाफा भी दिया गया। इस तरह विश्वास हासिल करके ठगों ने छात्र को एक वेबसाइट पर पंजीकृत करवाया। वहां ट्रेडिंग के जरिये ज्यादा मुनाफा कमाने का लालच दिया।इस झांसे में आकर छात्र ने अलग-अलग राशि में कुल 1.19 लाख से ज्यादा रुपये ट्रांसफर कर दिए लेकिन जब रुपये निकालने की कोशिश की तो उससे टैक्स आदि के बहाने और रकम मांगने लगे। तब छात्र को ठगी का अहसास हुआ और पुलिस को शिकायत दी।
निवेश का झांसा देकर एमबीए के छात्र से 1.19 लाख ठगे
RELATED ARTICLES