Wednesday, November 5, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डएमडीडीए में सीसीएमएस मॉड्यूल के सफल ऑनलाइन संचालन हेतु अधिकारियों की बैठक...

एमडीडीए में सीसीएमएस मॉड्यूल के सफल ऑनलाइन संचालन हेतु अधिकारियों की बैठक आयोजित

मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) में बुधवार को सीसीएमएस (CCMS) मॉड्यूल के सफल ऑनलाइन संचालन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक उपाध्यक्ष श्री बंशीधर तिवारी के निर्देशों के अनुपालन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता प्राधिकरण के सचिव श्री मोहन सिंह बर्निया एवं संयुक्त सचिव श्री गौरव चटवाल ने की।

बैठक में उन सभी कार्मिकों को आमंत्रित किया गया जो अनाधिकृत निर्माणों से संबंधित कार्यों में संलग्न हैं। सचिव महोदय श्री बर्निया ने जानकारी दी कि एमडीडीए द्वारा पूर्व से ही नक्शे पास करने की प्रक्रिया, कंपाउंडिंग नक्शों का रिकॉर्ड, आरटीआई (सूचना का अधिकार) इत्यादि कार्य पूरी तरह से ऑनलाइन प्रणाली के अंतर्गत संचालित किए जा रहे हैं।

उन्होंने यह भी बताया कि अब शमन प्रक्रिया से जुड़ी पत्रावलियों को भी ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड किया जा रहा है, और संबंधित सभी टिप्पणियाँ एवं नोटिंग भी डिजिटल रूप से ही संपादित की जा रही हैं। सचिव ने इस पहल को पारदर्शिता एवं दक्षता की दिशा में एक बड़ा कदम बताया।

संयुक्त सचिव श्री गौरव चटवाल एवं अन्य अधिकारियों ने बैठक में स्पष्ट निर्देश दिए कि ऑनलाइन व्यवस्था को और अधिक जनहितकारी, सरल एवं सुगम बनाया जाए ताकि आम नागरिकों को भी इसका सहज लाभ मिल सके।

बैठक में प्राधिकरण के चीफ इंजीनियर श्री हरीश चंद्र राणा, सभी पीठासीन अधिकारी, संबंधित सहायक अभियंता, अवर अभियंता एवं पटल सहायकगण उपस्थित रहे। सभी उपस्थित अधिकारियों ने ऑनलाइन प्रणाली को प्रभावी रूप से लागू करने हेतु अपने सुझाव एवं विचार साझा किए।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments