Wednesday, January 21, 2026
advertisement
Homeउत्तराखण्डएमडीडीए ने अवैध निर्माण किया ध्वस्त

एमडीडीए ने अवैध निर्माण किया ध्वस्त

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से वीरभद्र रोड वीरभद्र शिव मंदिर ऋषिकेश में अनाधिकृत निर्माण को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।एसडीएम/पीठासीन अधिकारी एमडीडीए योगेश मेहरा ने बताया कि वीरभद्र रोड निकट वीरभद्र शिव मंदिर ऋषिकेश निवासी भावेश जोशी आदि की ओर से बिना मानचित्र स्वीकृत किए करीब 15 गुणा 50 फीट के क्षेत्रफल में भू-तल पर छत डालकर प्रथम तल की छत पर शटरिंग का कार्य किया गया था। बीते वर्ष 10 दिसंबर को अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण के आदेश पारित किए गए थे। संबंधित क्षेत्रीय अभियंता की ओर से सात जनवरी को अवगत कराया गया कि अनाधिकृत निर्माणकर्ता की ओर से नियत समय अवधि में उक्त निर्माण नहीं हटाया गया। प्राधिकरण की ओर से मंगलवार को अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई के दौरान पुलिस बल मौजूद रहा।

तपोवन में तीन निर्माण सील
ऋषिकेश। जिलाधिकारी/उपाध्यक्ष, जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण टिहरी गढ़वाल नितिका खंडेलवाल की ओर से तपोवन क्षेत्र में निर्माणों पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों के अनुपालन में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण की टीम की ओर से विकासखंड नरेंद्रनगर स्थित तपोवन में तीन निर्माणों को सील किया गया। सील किए गए निर्माण कार्य में अंकुर मलिक, मनमोहन पोखरियाल, सूर्य कुमार के निर्माण शामिल हैं। कार्रवाई के दौरान सहायक अभियंता पंकज पाठक, कनिष्ठ अभियंता विपिन कोठारी, रघुवीर सिंह, सूरज जोशी आदि उपस्थित रहे। मौके पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments