दून अस्पताल में छुट्टियों के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने पर पूरी तरह रोक लग गई है। चिकित्सक अब सिर्फ फिटनेस सर्टिफिकेट ही जारी कर सकेंगे। अस्पताल प्रबंधन की ओर से यह निर्णय लिया गया है। दून अस्पताल में एक चिकित्सक की ओर से फर्जी मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने का मामला सामने आया था। इस पर चिकित्सक को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया था। अब अस्पताल प्रबंधन ने छुट्टियों के मेडिकल सर्टिफिकेट जारी करने पर रोक लगा दी है। इसके लिए लोगों को जिला चिकित्सालय जाना होगा। अस्पताल के चिकित्सक अब सिर्फ फिटनेस सर्टिफिकेट ही बना सकेंगे। दून अस्पताल के उप चिकित्सा अधीक्षक डॉ. नंदन सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी फैकल्टी को इस संबंध में आदेश दिए गए हैं।
दून अस्पताल में अब नहीं बनेंगे अवकाश के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट
RELATED ARTICLES