रुद्रपुर। राजकीय मेडिकल कॉलेज को अब मरीजों जिला अस्पताल के एंबुलेंस पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। गंभीर मरीजां को लाने-ले जाने के लिए सीएसआर के तहत इस माह के अंत तक पहली एएलएस (एडवांस लाइफ सपोर्ट) सुविधा से लैस एंबुलेंस मिलने जा रही है। यह एंबुलेंस 24 घंटे मेडिकल कॉलेज में खड़ी रहेगी।जिले में कुल तीन एएलएस और 22 बीएलएस (बेसिक लाइफ सपोर्ट) एंबुलेंस हैं। जिले में 108 हेल्पलाइन के तहत भी यह सुविधा जरुरतमंदों को मुहैया कराई जा रही है। विशेषज्ञों के अनुसार, एएलएस एंबुलेंस में एसी, मॉनीटर, ऑक्सीजन सिलेंडर और हृदय रोग आदि समेत तमाम उपकरण लगे रहते हैं। एंबुलेंस में एक चिकित्सक व दो नर्सिंग स्टॉफ कार्यरत रहेंगे।मेडिकल कॉलेज के जनरल सर्जरी विभागाध्यक्ष डाॅ. प्रो. केदार सिंह शाही ने बताया कि एएलएस सुविधा के लिए पूर्व में जिला अस्पताल पर निर्भर रहना पड़ता था। अब सीएसआर मद से एएलएस एंबुलेंस मिलने से मरीजों को सुविधा मिलेगी। इस संबंध में सभी जरुरी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं।
मेडिकल काॅलेज को मिलेगी आधुनिक सुविधाओं से लैस एंबुलेंस
RELATED ARTICLES







