राजकीय मेडिकल कॉलेज, जगजीतपुर में चार दिनों से बिजली आपूर्ति ठप होने से परेशान छात्र-छात्राओं का गुस्सा बृहस्पतिवार को फूट पड़ा। छात्रों ने पहले कॉलेज में जमकर हंगामा किया और बाद में कॉलेज के प्राचार्य के साथ ऊर्जा निगम के दफ्तर पर प्रदर्शन किया। देर शाम बकाया भुगतान के बाद कनेक्शन जुड़ने पर छात्रों ने राहत की सांस ली।कॉलेज में दूसरा सत्र शुरू हो चुका है, लेकिन अब तक स्थायी विद्युत कनेक्शन नहीं लिया गया है। कॉलेज का काम निर्माण एजेंसी के अस्थायी कनेक्शन से चल रहा था। इसी कनेक्शन का 9.43 लाख का बकाया बिल निर्माण एजेंसी ने जमा नहीं किया।
बकाया भुगतान न होने के कारण ऊर्जा निगम ने चार दिन पहले कनेक्शन काट दिया था, जिससे पूरे मेडिकल कॉलेज में बिजली गुल हो गई। तीन दिनों तक छात्र-छात्राएं बिना बिजली के कक्षाएं करने को मजबूर थे। बिजली न होने से कॉलेज के कई काम प्रभावित हुए और पानी का संकट भी गहरा गया था। बृहस्पतिवार को चौथे दिन भी बिजली न आने पर छात्रों का गुस्सा भड़क गया। उन्होंने कक्षाओं से निकलकर नारेबाजी शुरू कर दी। कई छात्र-छात्राओं के अभिभावक भी कॉलेज पहुंचे और हंगामा किया।मामला बिगड़ता देख प्राचार्य सीएमएस रावत छात्रों और अभिभावकों को बस में बैठाकर ऊर्जा निगम के दफ्तर पर पहुंचे। यहां सभी ने कनेक्शन जोड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।छात्र-छात्राओं की परेशानी को देखते हुए देर शाम कॉलेज का कनेक्शन जोड़ दिया गया और विद्युत आपूर्ति सुचारू हुई। प्राचार्य ने बताया कि बिजली आपूर्ति सामान्य होने के बाद अब छात्र-छात्राओं को कोई परेशानी नहीं होगी।







