रामनगर। उत्तराखंड बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 21 फरवरी से शुरू हो रही हैं। परीक्षाओं की व्यवस्था के लिए सभापति की अध्यक्षता में 29 जनवरी को बैठक बुलाई गई है। बुधवार को बोर्ड के सचिव विनोद प्रसाद सिमल्टी ने बताया कि इस साल हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए 2,23,387 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया है। इसमें हाईस्कूल में 1,13,688 जबकि इंटरमीडिएट में 1,09,699 परीक्षार्थी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि 29 जनवरी को सभापति की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में सभी जिलों के मुख्य शिक्षा अधिकारी समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहेंगे।
बोर्ड परीक्षा की व्यवस्थाओं के लिए बैठक 29 को
RELATED ARTICLES