रुद्रपुर। उत्तराखंड राज्य कर मिनिस्ट्रीयल स्टाॅफ एसोसिएशन के आह्वान पर कर्मचारियों ने कार्य बहिष्कार कर धरना दिया। उन्होंने अधिकारी के पदों पर कटौती का विरोध किया। कहा कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएंगी तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। शनिवार को एसोसिएशन के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल अग्रवाल और प्रवक्ता संजय उपाध्याय के आह्वान पर कर्मचारियों ने दो घंटे का कार्य बहिष्कार कर कार्यालय गेट पर धरना दिया। उन्होंने कहा कि विभाग के नए ढांचे में संयुक्त आयुक्त से ऊपर के पदों की संख्या को बढ़ा दिया गया है,
लेकिन राज्य कर अधिकारी के पदों को नए ढांचे में हटाया गया है। इससे साफ है कि सरकार की मंशा राज्य कर अधिकारी के पदों को समाप्त करने की समाप्त करने की है। कहा कि राज्य कर अधिकारी के 50 फीसदी पदों पर तृतीय श्रेणी के कार्मिकों का अधिकार होता था। चेताया कि सरकार ने 50 फीसदी पदों को समाप्त करने की कोशिश की तो आंदोलन किया जाएगा। सरकार की ओर से निर्णन नहीं बदलने तक रोजाना तीन घंटे का कार्य बहिष्कार कर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। वहां पर राकेश जखमोला, शेखर चुफाल, नीतीश जोशी, चंद्रसेन सागर, भीम सिंह बिष्ट, सुमन चुफाल, कुसुम वर्मा, किरन रावत सहित अनेक मौजूद रहे।