Monday, September 22, 2025
Google search engine
Homeअपराधबदमाशों ने की गैस एजेंसी कर्मचारियों को लूटने की कोशिश

बदमाशों ने की गैस एजेंसी कर्मचारियों को लूटने की कोशिश

लोडर वाहन में सिलिंडर भरकर चिड़ियापुर से मखियाली खुर्द जा रहे गैस एजेंसी कर्मचारी और उसके दोस्त को दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर टेंपो रुकवाकर लूट की कोशिश की। उन्होंने बदमाशों को टेंपो से टक्कर मार दी और भाग निकले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।खानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी गांव निवासी विनित कुमार भारत गैस एजेंसी में सिलिंडर वितरण का कार्य करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 23 नवंबर को अपने साथी सत्यम के साथ लोडर में सिलिंडर लेकर जा रहा था।

इसी दौरान पीछे से काले रंग की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनके टेंपो पर तमंचे से चोट मारी व रुकने को कहा और लूट की कोशिश की।उन्होंने टेंपो से बाइक को टक्कर मार दी और तेजी से भाग निकले। उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments