लोडर वाहन में सिलिंडर भरकर चिड़ियापुर से मखियाली खुर्द जा रहे गैस एजेंसी कर्मचारी और उसके दोस्त को दो बाइक सवार बदमाशों ने हथियार दिखाकर टेंपो रुकवाकर लूट की कोशिश की। उन्होंने बदमाशों को टेंपो से टक्कर मार दी और भाग निकले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। बदमाशों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।खानपुर थाना क्षेत्र के रुहालकी गांव निवासी विनित कुमार भारत गैस एजेंसी में सिलिंडर वितरण का कार्य करते हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह 23 नवंबर को अपने साथी सत्यम के साथ लोडर में सिलिंडर लेकर जा रहा था।
इसी दौरान पीछे से काले रंग की एक मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों ने उनके टेंपो पर तमंचे से चोट मारी व रुकने को कहा और लूट की कोशिश की।उन्होंने टेंपो से बाइक को टक्कर मार दी और तेजी से भाग निकले। उन्होंने पुलिस को सूचना दी लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही दोनों बदमाश मौके से फरार हो गए। कोतवाल राजीव रौथाण ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द ही दोनों को पकड़ लिया जाएगा।