नशे में धुत हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के धौलकुआं का एक युवक बुधवार को शक्तिनहर में गिरकर लापता हो गया। सूचना पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। युवक की तलाश के लिए सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल सका। युवक की पांवटा शहर में मीट की दुकान है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश का साहिल पाल (25) पुत्र सुनील पाल अपने दोस्त शुभम के साथ बाइक से घूमने कुल्हाल आया था। वह नशा कर शक्तिनहर के किनारे बैठ गया। उसका दोस्त शुभम भी कुछ दूरी पर खड़ा था।
शुभम ने बताया कि साहिल शाम करीब छह बजे नहर में मुंह-हाथ धोने के लिए उतरा। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नहर में जा गिरा। तेज बहाव के चलते वह बहने लगा। जब तक कुछ सोचते वह लापता हो गया। कोतवाली प्रभारी राजेश साह ने बताया कि नहर में बहे युवक की तलाश की जा रही है। बताया कि युवक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। अंधेरा होने और नहर का जलस्तर अधिक होने के चलते सर्च अभियान में दिक्कत आ रही है।







