Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डविधायक बेहड़ बोले- मामले को राजभवन में ले जाएंगे मुर्गा बनाकर पीटने...

विधायक बेहड़ बोले- मामले को राजभवन में ले जाएंगे मुर्गा बनाकर पीटने का वीडियो वायरल

विधायक तिलकराज बेहड़ ने अपने फेसबुक पेज पर सुरक्षाधिकारी से संबंधित कुछ वीडियो और फोटो साझा की हैं। इनमें यह एक व्यक्ति को मुर्गा बनाकर लाठियों से पिटाई करते और एक में कपड़े उतरवाकार पूछताछ करते दिखाई दे रहे हैं। इतना ही नहीं फोटो में वह सुरक्षा गाडों से मजदूरी भी करवा रहे है। अमर उजाला इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। विधायक बेहड़ ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें पंतनगर विवि के कुछ कर्मियों ने यह वीडियो और फोटो उपलब्ध कराए हैं। इसको उन्होंने अपने फेसबुक पेज पर साइग किया है। यह मामला बहुत ही गंभीर है। सुरक्षा अधिकारी को इस प्रकार किसी को भी नंगा करके मारने का अधिकार नहीं है। यदि कोई अपराधी भी है, तो उन्हें उसकी पिटाई का अधिकार किसने दिया है।

आरोप है कि सुरक्षा गार्डों से दिहाड़ी मजदूरों की भांति काम करवाना, यह सरासर गलत और मानवाधिकार का उल्लंघन है। वह एक दो दिन में देहरादून जाकर यह सभी वीडियो और फोटो राज्यपाल समेत मानवाधिकार आयोग को सौंपेंगे। आरोप लगाया कि और सुरक्षाधिकारी अपने गार्डों पर मानसिक दबाव बनाते हैं और अपने पैसों की उगाही करवाते हैं। आरोप है कि इस विवादित अधिकारी की कार्यशैली शुरू से ही पक्षपातपूर्ण रही है। वीडियो में मौजूद व्यक्ति परिसर के बाहर का है। मेरे पास जेडी डेयरी का फोन आया था कि उनके पड़ोस में दरवाजा तोड़ के चोर घुसा है। जब गार्ड उसे पकड़ कर लाए तो वह उनसे और मुझसे अभद्रता करने लगा। जैसा उसने हम लोगों के साथ किया, वैसा ही हम लोगों ने उसके साथ किया। मैं उच्चाधिकारियों के निर्देश पर विवि हित में अपनी जिम्मेदारी का पूरा निष्ठा से निर्वहन कर रहा हूं। – डॉ. जितेंद्र सिंह बोहरा, सुरक्षाधिकारी विवि

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments