रुद्रप्रयाग। क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय देहरादून और जिला प्रशासन के संयुक्त प्रयास से गुलाबराय मैदान में पासपोर्ट बनाने और पासपोर्ट के नवीनीकरण के लिए तीन दिवसीय मोबाइल कैंप आयोजित किया गया। कैंप का उद्घाटन करते हुए जिलाधिकारी सौरभ गहरवार ने अपने पासपोर्ट का नवीनीकरण कराया और पत्नी व बच्चों का नया पासपोर्ट बनाया। उन्होंने कहा कि जिलेवासियों के लिए यह सुनहरा मौका है। कहा कि यह कैंप 15 फरवरी तक लगेगा। क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी विजय शंकर पांडेय ने कहा कि नया पासपोर्ट बनाने के लिए पहले दिन 50 स्लॉट बुक हैंं। उन्होंने अधिकाधिक लोगों से अपने पासपोर्ट बनवाने और नवीनीकरण करने की अपील की। इस मौके पर एडीएम श्याम सिंह राणा, एसडीएम रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय के नीरज रतूड़ी, लोकेश उपाध्याय और अभिषेक सिंह आदि मौजूद थे।
पासपोर्ट बनवाने और नवीनीकरण के लिए मोबाइल कैंप शुरू
RELATED ARTICLES