देहरादून एयरपोर्ट पर सर्दियों के सीजन में होने वाले कोहरे से निपटने को लेकर एयरपोर्ट पर एक मॉक ड्रिल (ड्राई रन) का आयोजन किया गया। कोहरे के कारण एयरपोर्ट पर दृश्यता कम हो जाती है। कम दृश्यता के कारण कई बार उड़ानों को डायवर्ट या रद्द तक करना पड़ता है। कोहरे को ध्यान में रखते हुए देहरादून एयरपोर्ट पर सभी प्रमुख हितधारकों ने ड्राई रन आयोजित किया। जिससे कम दृश्यता की स्थिति में हवाई परिचालन सुचारु और यात्रियों की सुविधा सुनिश्चित की जा सकेगी। ड्राई रन में एयरपोर्ट प्रचालन, एटीसी, मौसम विभाग (मेट) इंजीनियरिंग, कमर्शियल कंसेसियनार, एयरलाइंस, राज्य पुलिस, सीआईएसएफ ने अपनी तैयारियों को परखा। ड्राई रन का उद्देश्य तैयारियों और आकस्मिक व्यवस्थाओं की समीक्षा करना है।
एयरपोर्ट के कार्यकारी निदेशक दीपक चमोली ने कहा कि एयरपोर्ट पर एयरलाइंस द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए पर्याप्त सूखे खाद्य पदार्थों की व्यवस्था की गई है। उड़ानें विलंब की स्थिति में यात्रियों के फोन में स्वचालित सूचना संदेश भेजे जाएंगे। टैक्सी ऑपरेटरों और निकटवर्ती होटलों के साथ समन्वय बनाकर काम किया जाएगा।कहा कि दून एयरपोर्ट पर कोहरा होने की संभावनाएं दोपहर 12 बजे तक या शाम ढलने के बाद अधिक रहती हैं। संयुक्त महाप्रबंधक प्रचालन नितिन कादियान, उप महाप्रबंधक एटीसी अनिल मस्ताना, प्रबंधक प्रचालन ऋषभ भारद्वाज, मौसम वैज्ञानिक उदय कुमार वर्मा, स्टेशन मैनेजर इंडिगो अनुपम बनर्जी, स्टेशन मैनेजर एयर इंडिया आशीष आदि उपस्थित रहे।
एयरपोर्ट पर लगनी हैं कैट वन लाइट
दून एयरपोर्ट पर कम दृश्यता को ध्यान में रखते हुए इंस्ट्यूमेंटल लैंडिंग सिस्टम (आईएलएस), पाथ इंडिकेटर और दूसरे आधुनिक उपकरण लगे हैं। कैट वन लाइट लगाने के लिए चोरपुलिया से जमीन अधिग्रहित की जा चुकी है। इन लाइटों के लगने से कम दृश्यता में भी फ्लाइटों को उतरने में आसानी होगी।







