भवाली। कैंची धाम में बृहस्पतिवार को आयोजित मॉक ड्रिल में पुलिस ने दो आतंकियों को मारने के अलावा तीन को जिंदा दबोच लिया। मंदिर परिसर में पुलिस के मुस्तैद होने से बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालुओं में खलबली मच गई। मॉक ड्रिल के तहत मंदिर परिसर में तीन आतंकी विस्फोट होने की सूचना कंट्रोल रूम से मिलते ही एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्रा और अपर पुलिस अधीक्षक दीपशिखा अग्रवाल ने पुलिस टीम के साथ मंदिर परिसर में मोर्चा संभाला। पुलिस ने मंदिर परिसर क्षेत्र को सील करने के साथ घेराबंदी कर छिपे तीन आंतकियों को मार गिराया और दो को जिंदा पकड़ लिया।
घटना में एक नागरिक की मौत और तीन लोग घायल भी हुए। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया गया। मोबाइल फोरेंसिक यूनिट ने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए। फोर्स के अचानक मोर्चा संभालते ही मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे श्रद्धालु पहले भयभीत हो गए। कुछ देर बाद मॉक ड्रिल होने का पता चलने के बाद सभी ने राहत की सांस ली। एसपी सिटी डॉ.जगदीश चंद्रा ने बताया कि बृहस्पतिवार को कैंची धाम में मॉक ड्रिल के जरिये पुलिस की तैयारियों को परखा गया। उन्होंने कहा यह मॉक ड्रिल आपात स्थिति से निपटने के लिए की गई थी। पुलिस की ओर से समय-समय पर मॉक ड्रिल की जाती है।







