बदरीनाथ राजमार्ग स्थित ब्रह्मपुरी राम तपस्थली आश्रम में आश्रमाध्यक्ष जगद्गुरु देवाचार्य दयाराम दास महाराज का 72वां जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। ऋषिकेश भ्रमण पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बहन बसंती बेन और उनके पति हंसमुख भाई भी आश्रम में पहुंचे और शुभकामनाएं देकर आशीर्वाद लिया।आश्रम में उन्होंने जगद्गुरु देवाचार्य दयाराम दास महाराज से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लेते हुए उन्हें जन्म दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने जगद्गुरु के साथ प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने वहां मौजूद भीड़ से दूरी बनाई। बसंती बेन और उनके पति हंसमुख भाई ने बताया कि वह इन दिनों उत्तराखंड में अपनी धार्मिक यात्रा पर निकले हैं। आश्रम में जगद्गुरु दयाराम दास ने अंग वस्त्र भेंट कर उनका स्वागत किया। उन्होंने आश्रम परिसर और गंगा घाट का भ्रमण कर श्री राम गुफा, हनुमान शिला और सनकादिक ऋषि गुफा के दर्शन किए। इस मौके पर महामंडलेश्वर रविंद्र दास, अखिल भारतीय सीताराम परिवार की प्रदेश अध्यक्ष सुशीला सेमवाल, महंत रवि प्रपन्नाचार्य, हरीश उनियाल, मनोज द्विवेदी, राम चौबे, महंत जगदीश प्रपन्नाचार्य के साथ ही हरिद्वार, रुड़की व कई प्रांतों के श्रद्धालु मौजूद रहे।
मोदी की बहन और बहनोई ने लिया जगद्गुरु दयाराम दास का आशीर्वाद
RELATED ARTICLES







