हल्द्वानी। एमबीपीजी कॉलेज में अभी सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। यहां स्नातक प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों का अभी तक समर्थ पोर्टल के माध्यम से प्रवेश हो रहा था। अब इन विद्यार्थियों का यह डाटा कुमाऊं विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल पर जाएगा। इसके लिए स्नातक प्रथम सेमेस्टर के 11 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को कुमाऊं विवि के समर्थ पोर्टल में नई आईडी बनानी होगी। कॉलेज में बीए प्रथम सेमेस्टर में 7006, बीएससी में 2646 और बीकॉम में 2223 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। इन सभी विद्यार्थियों को कुमाऊं विश्वविद्यालय के समर्थ पोर्टल में नए सिरे से आईडी बनानी है। इसके लिए छात्र-छात्राओं को नामांकन संख्या उपलब्ध हो चुकी है। प्राध्यापकों ने बताया कि नई आईडी बनने के बाद छात्र-छात्राओं को अपने प्रवेश, परीक्षा और रिजल्ट समेत संबंधी सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी। यही नहीं कोर्स पूरा होने तक उन्हें सारी जानकारी इसी पोर्टल में मिलेगी। एमबीपीजी कॉलेज के प्रवेश प्रभारी डॉ. नवल लोहनी ने बताया कि छात्र-छात्राएं कॉलेज से जो भी कोर्स करेंगे, अब इसी नामांकन संख्या के आधार पर करेंगे। यह साइट खुली हुई है।
एमबी कॉलेज के 11 हजार से अधिक छात्रों को बनानी होगी नई आईडी
RELATED ARTICLES







