Sunday, September 21, 2025
Google search engine
Homeउत्तराखण्डज्यादातर अफसर गायब मिले वेतन रोका गया हरिद्वार डीएम ने सरकारी दफ्तरों...

ज्यादातर अफसर गायब मिले वेतन रोका गया हरिद्वार डीएम ने सरकारी दफ्तरों में मारा छापा

हरिद्वार। जिले के नए जिला अधिकारी ने कमाम संभालने के बाद अपनी कार्यशैली का प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। हरिद्वार के नए जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सोमवार सुबह विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने 10:15 बजे से विभिन्न सरकारी कार्यालयों का निरीक्षण कर कई अनियमितताएं पकड़ीं।

हरिद्वार में डीएम का औचक निरीक्षण। डीएम ने मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय, जिला शिक्षाधिकारी कार्यालय बेसिक तथा माध्यमिक, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। मुख्य शिक्षाधिकारी कार्यालय निरीक्षण के दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी केके गुप्ता, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी दर्शन सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी अशोक वैद्य और प्रधान सहायक दीपक सैनी अनुपस्थित पाए गए। ड्राइवर मनवर सिंह नेगी भी गैरहाजिर थे।

अनुपस्थित पाए गए ज्यादातर अधिकारी। इसके बाद जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेसिक/माध्यमिक में छापा मारा। यहां औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी महेश मैथानी अनुपस्थित पाए गए। जबकि 10:25 बजे जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी कार्यालय में निरीक्षण के दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी मीरा रावत तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर गौरव उप्रेती अनुपस्थित पाए गए।

जिलाधिकारी ने रोका वेतन। जिलाधिकारी ने अनुपस्थित पाए गए अधिकारियों तथा कर्मचारियों का वेतन रोकने तथा स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने सप्ष्ट निर्देश दिए कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निर्धारित समय पर कार्यालय पहुंचना सुनिश्चित करें। कार्यालय में आने वाले व्यक्तियों एवं फरयादियों की पूरी शालीनता से समस्याएं सुनकर उनका प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण करना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए कि उनकी अनुमति के बिना कोई भी अधिकारी मुख्यालय नहीं छोड़ेगा। 4 सितंबर की रात को उत्तराखंड सरकार ने बड़ी संख्या में आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया था। उसी दौरान कर्मेंद्र सिंह को हरिद्वार का जिलाधिकारी बनाया गया था।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments