एक महिला ने अपनी मां, छोटे भाई-बहन और जीजा पर बड़े भाई की हत्या का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उनके भाई के सिर और आंख पर गहरी चोटें लगी थीं। न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। न्यायालय में दिए प्रार्थना पत्र में नगमा प्रवीन ने बताया कि 11 और 12 जनवरी के मध्य उनके बड़े भाई इसरार अहमद का कत्ल हुआ था। उनके भाई के सिर और आंख पर गहरी छोटे आई थीं। बताया कि उनकी बड़ी बहन नुसरत प्रवीन और उसका पति महफूज उनकी मां हाजरा बेगम के साथ वार्ड नंबर तीन आसन बाग स्थित घर पर रह रहे हैं। दोनों ने उनकी मां को अपने चंगुल में फंसा रखा है। उनके छोटे भाई आसिफ का अभी तक निकाह नहीं हुआ है। वह भी उनकी मां के साथ रहता है। बताया कि पुलिस उन्हें बहका रही है।
पुलिस झूठ बोल रही है कि कातिल जल्द पकड़ा जाएगा। लेकिन, असल में उनकी मां, छोटे भाई, बहन और जीजा ने गहरी आपराधिक साजिश कर उनके भाई इसरार अहमद को मौत के घाट उतारा है। बताया कि चारों ने उनके भाई को घर के भीतर पीट-पीट कर गहरी चोट पहुंचाई। उन्होंने बताया कि उनके पिता ने हरबर्टपुर में बेशकीमती भूमि छोड़ी है। मौत से पहले उनके बड़े भाई का उनकी पत्नी नुसरत से तलाक हो चुका था। चारों मिलकर उनके भाई के हिस्से को खुर्दबुर्द करना चाहते थे। बताया कि उनका बड़ा भाई एक अस्पताल में वेंटिलेटर पर भर्ती था। उसकी हालत में सुधार हो रहा था। वह उनके बड़े भाई को वेंटिलेटर से हटवाकर घर ले आए। बताया कि उनका जीजा फरार चल रहा है। शिकायत देने के बाद भी पुलिस और एसएसपी ने कार्रवाई नहीं की।कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया कि न्यायालय के आदेश पर चारों के खिलाफ हत्या संबंधी धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बताया कि जांच की जा रही है।