कोतवाली क्षेत्र में बेटा न होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने तीन बेटियों की मां को पीटने के बाद उन्हें मायके छोड़ दिया। आरोप है कि मारपीट के दौरान महिला की नाक की हड्डी टूट गई। पुलिस ने महिला के पति, सास-ससुर और देवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।पुलिस को दी तहरीर में कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी महिला ने बताया कि वर्ष 2012 में उनका विवाह मुकेश कुमार से हुआ था। उनकी तीन बेटियां है। बताया कि जैसे-जैसे उनकी बेटियां होती गई तो ससुराल पक्ष के लोग तंग करने लगे। कहने लगे कि अपने घर जाओ, ताकि अपने बेटे मुकेश का दूसरा विवाह करवा सके। विरोध करने पर सास, ससुर व देवर मारपीट करने लगे।पीड़िता ने बताया कि पांच नवंबर को देवर प्रवेश, सास सीम्मी देवी, ससुर जयचंद और पति ने मिलकर पिटाई की। इस दौरान नाक की हड्डी टूट गई। पीटते हुए रात साढ़े नौ बजे मायके में छोड़ गए। कोतवाल प्रभारी राजेश साह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
बेटा न होने पर तीन बेटियों की मां को पीटकर मायके छोड़ा
RELATED ARTICLES