मझोला थाना क्षेत्र में पेट्रोल डालकर जलाए गए झांकी कलाकार रितिक ठाकुर की उपचार के दौरान मौत हो गई। मेरठ के अस्पताल में उसका उपचार चल रहा था। अब पुलिस इस मामले में गैरइरादतन हत्या की धाराएं भी बढ़ाएगी।इस मामले में दो आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं। मझोला के मंगूपुरा निवासी रितिक ठाकुर (22) परिवार से अलग किराये के मकान में रहता था। इस मकान में रितिक के अलावा संभल जिले के चंदौसी क्षेत्र के सीता रोड निवासी मुकेश और उसकी पत्नी खुशबू के साथ रहते हैं।
मकान के एक अन्य कमरे में माला नाम की महिला भी रहती है। यह तीनों भी रितिक की तरह ही झांकी कलाकार हैं। 26 सितंबर को रितिक संदिग्ध हालात में आग से झुलस गया था।रितिक के पिता विश्वदीप ने आरोपी मुकेश, उसकी पत्नी खुशबू और माला के खिलाफ पेट्रोल डाल कर आग जलाने का आरोप लगाते हुए मझोला थाने में केस दर्ज कराया था। इस मामले में पुलिस मुकेश और माला को जेल भेज चुकी है।रितिक का इलाज मेरठ मेडिकल कॉलेज में चल रहा था जहां बृहस्पतिवार की रात उसकी उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद केस में गैर इरादतन हत्या धाराएं बढ़ाई जाएगी। इस मामले में तीसरे आरोपी की तलाश की जा रही है।