छठ पूजा के लिए नगर निगम तैयारियों में जुट गया है। मेयर शंभू पासवान और मुख्य नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने मंगलवार को त्रिवेणी घाट का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस, राजस्व, सिंचाई विभाग एवं नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।निरीक्षण के दौरान मेयर ने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए घाट पर सभी व्यवस्थाएं समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। मेयर ने सिंचाई विभाग को पोकलेन मशीन के माध्यम से जलधारा को घाट की ओर मोड़ने और टूटे पोल आदि की मरम्मत कराने के निर्देश दिए।
नगर निगम को घाट पर पर्याप्त लाइट व्यवस्था, रेत हटाकर समतलीकरण कार्य और घाट की संपूर्ण सफाई सुनिश्चित करने के आदेश दिए गए। सहायक नगर आयुक्त चंद्रकांत भट्ट को आस्था पथ की ओर जाने वाले मार्ग पर मोटरसाइकिलों की आवाजाही रोकने के लिए चैन लगाने व सीसीटीवी कैमरे लगाकर निगरानी बढ़ाने को कहा गया। पुलिस विभाग को छठ पर्व के दौरान ट्रैफिक प्लान तैयार करने व त्रिवेणी घाट मार्ग पर जाम की स्थिति से बचने के निर्देश दिए गए।