Tuesday, December 16, 2025
advertisement
Homeउत्तराखण्डनगर निगम को याद आया बाजार का अतिक्रमण

नगर निगम को याद आया बाजार का अतिक्रमण

हल्द्वानी। लंबे समय बाद आखिरकार नगर निगम को बाजार क्षेत्र में हुए अतिक्रमण की याद आ गई। टीम ने सोमवार को बाजार क्षेत्र में अभियान चलाते हुए बगैर पंजीकरण लगाए गए फड़-ठेलों के साथ ही दुकानों के बाहर रखा तीन ट्रैक्टर ट्राॅली सामान जब्त कर लिया। इस दौरान दुकानों के आगे गंदगी फैलाने और अतिक्रमण को बढ़ावा देने वाले पांच दुकानदारों के 11 हजार के चालान काटे गए। नगर आयुक्त परितोष वर्मा के नेतृत्व में सोमवार शाम निगम की टीम ने पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कालाढूंगी रोड के सामने बाजार से अतिक्रमण अभियान की शुरुआत की। टीम ने चौक बाजार, कारखाना बाजार, सदर बाजार, पटेल चौक क्षेत्र में सड़क घेरकर रखा गया सामान जब्त किया। इस दौरान दुकान के आगे ठेले खड़े करने, गुड़ की दुकान में गंदगी मिलने पर दुकानदारों के चालान काटे। गांधी आश्रम के बाहर सामान सजाने पर कड़ी चेतावनी दी गई। अभियान में निगम के लेखाधिकारी गणेश भट्ट, कोतवाल विजय मेहता आदि शामिल रहे।

टीम के पहुंचने से पहले सामान हटाने में लगे रहे व्यापारी
टीम के बाजार में पहुंचने की भनक लगते ही सड़क व फुटपाथ पर सामान फैलाए व्यापारियों में अफरातफरी मच गया। उन्होंने सामान समेटना शुरू कर दिया। फुटपाथ और सड़क पर रखा सामान हटते ही सड़कें अन्य दिनों की अपेक्षा कहीं अधिक चौड़ी नजर आने लगी।

टीम के जाते ही फिर सजने लगी दुकानें
नगर निगम की टीम के वापस लौटते ही दुकानदारों ने सड़क और फुटपाथ को फिर से घेरना शुरू कर दिया। टीम के आने की भनक लगने के बाद जिस तेजी से दुकानदारों ने सामान हटाया था उससे कहीं अधिक तेजी से उन्होंने फिर से सड़क और फुटपाथ को घेर लिया। हर बार की तरह इस बार भी टीम के लौटने के बाद बाजार की स्थिति पहले जैसी ही नजर आई। बाजार में परेशानी का सबब बन रहे फड़-ठेलों के खिलाफ अभियान चलाया। तय स्थान से अधिक सामान फैलाने वाले व्यापारियों का चालान भी किया गया है। अभियान आगे भी जारी रहेगा। – परितोष वर्मा, नगर आयुक्त

spot_img
spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine
https://bharatnews-live.com/wp-content/uploads/2025/10/2-5.jpg





Most Popular

Recent Comments