रुद्रपुर। मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रुद्रपुर में राज्य स्तरीय वालीबॉल प्रतियोगिता शुरू हो गई है। पहले दिन महिला वर्ग के मुकाबले हुए जिसमें नैनीताल और बागेश्वर की टीम ने जीत दर्ज की। इससे पहले प्रतियोगिता का शुभारंभ डीएम नितिन सिंह भदौरिया, उत्तराखंड वालीबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष कमलेंद्र सिंह धानक और उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डॉ. डीके सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।बृहस्पतिवार को प्रतियोगिता का पहला मैच देहरादून और नैनीताल के बीच खेला गया जिसमें नैनीताल की टीम ने 2-1 से मैच जीता। दूसरे मैच में बागेश्वर ने उत्तरकाशी को 2-0 से पराजित किया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए डीएम भदौरिया ने कहा कि ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ियों को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों को शारीरिक व मानसिक रूप से मजबूत बनाती है और आगे चलकर यही खिलाड़ी प्रदेश और देश का नाम रोशन करते हैं।शुक्रवार को बालिका वर्ग के क्वार्टर फाइनल, सेमीफाइनल व फाइनल मुकाबले होंगे। प्रतियोगिता में प्रदेश की 10 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। निर्णायक की भूमिका साक्षी सिंह, नीशू चौधरी, तनुजा आर्या, गुरुतेज सिंह, आशा पांडे, श्याम भट्ट ने निभाई।







