नैनीताल। दक्षिण भारतीय सिनेमा में अपनी अदाकारी से प्रसिद्धि पाने वाली अभिनेत्री शुभांगी पंत इन दिनों नैनीताल स्थित अपने ननिहाल में हैं। वह विभिन्न स्थानों पर रामलीला मंचन देखने भी पहुंच रही हैं। मल्लीताल पंत पार्क क्षेत्र में हुई मुलाकात में शुभांगी ने बताया कि अब तक वह अब तक 14 फिल्में कर चुकी हैं जिसमें से उनकी आठ फिल्में रिलीज भी हो चुकी हैं। उनकी फिल्म कालकेतु शीघ्र ही रिलीज होने वाली है। फिल्म में उनकी मां इंद्रा पंत उनकी माता के रोल में हैं। फिल्म में देव गिल समेत तेलुगू के काॅमेडियन है। फिल्म राजाओं के पुनर्जन्म पर आधारित है। इसकी कन्नड़, मलयालम आदि में भी डबिंग होगी। शुभांगी ने बताया कि नैनीताल की रामलीला से ही उन्हें अभिनय के प्रति रुचि जगी। प्रतिवर्ष वह मां के साथ रामलीला देखने आती हैं। उनके पिता रजत कुमार एयरफोर्स में विंग कमांडर हैं।
तमिल फिल्म कालकेतु में नजर आएंगी नैनीताल की शुभांगी
RELATED ARTICLES





