Saturday, October 25, 2025
Google search engine

advertisement
Homeउत्तराखण्डदिवाली के बाद नैनीताल हुआ सैलानियों से गुलजार

दिवाली के बाद नैनीताल हुआ सैलानियों से गुलजार

नैनीताल। दिवाली पर्व के बाद से लगातार बड़ी संख्या में सैलानी नैनीताल पहुंच रहे हैं। सैलानियों की आमद बढ़ने से सुबह से शाम तक शहर के प्रत्येक पर्यटन स्थल पर सैलानियों का जमावड़ा लग रहा है। इससे कारोबारियों के चेहरे खुशी से खिले हैं।दिवाली की छुट्टी और सप्ताहांत के चलते मंगलवार से प्रतिदिन नैनीताल में सैकड़ों की संख्या में सैलानी पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को भी नैनीताल में सुबह से शाम तक सैलानियों का जमावड़ा लगा रहा। मालरोड, पंतपार्क, बड़ा बाजार मल्लीताल, भोटिया बाजार, न्यू पालिका बाजार, चाट बाजार में सैलानी चहलकदमी करते नजर आए। सुबह से शाम तक नैनीझील में पर्यटक नौकायन करते नजर आए। होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह बिष्ट ने बताया कि दीपावली के बाद सैलानियों की आमद बढ़ी है जिससे कारोबार अच्छा होने की उम्मीद है।

पार्किंग स्थल पैक, सड़कों पर लगी वाहनों की कतार
नैनीताल। सैलानियों की संख्या बढ़ने के बाद शुक्रवार को नगर के पार्किंग स्थल पैक हो गए। दोपहर से शाम तक मल्लीताल में वाहनों की कतार लगती रही लेकिन शहर में बाहर निकलने वाले वाहनों के चलते शाम को व्यवस्थाएं सामान्य भी हो गईं। इधर नैनीताल में पार्किंग स्थल का किराया पांच सौ रुपये होने के कारण कई लोग पार्किंग की जगह सड़क किनारे ही अपने वाहन पार्क कर दे रहे हैं। इससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है।

कोट
नैनीताल में सैलानियों का प्रवाह बढ़ा है जिस पर नजर रखी जा रही है। जरूरत पड़ने पर रूसी बाइपास और नारायण नगर अस्थायी पार्किंग स्थलों पर पर्यटकों के वाहन रोक उन्हें नैनीताल भेजा जा रहा है। शहर को जाम से मुक्त रखने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। – डॉ. जगदीश चंद्र, एसपी, यातायात व अपराध, नैनीताल

spot_img
spot_img
RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine






Most Popular

Recent Comments