खटीमा। मुंबई, महाराष्ट्र में आयोजित नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता 2026 में खटीमा की कादरी काॅलोनी निवासी नौ वर्षीय नायरा अलीना ने हरियाणा स्टेट की ओर से खेलते हुए प्रथम स्थान पाया है। उसका चयन जून 2026 यूरोप में होने वाले इंटरनेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है जिसमें वह भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। नायरा अलीना गुरुग्राम हरियाणा में कक्षा तीन की छात्रा है। नायरा ने मुंबई में आयोजित सात राज्यों के नेशनल स्केटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। उसकी इस उपलब्धि पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बधाई दी। खटीमा नगर पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र जोशी ने नायरा के पिता शमशुल हसन का सम्मानित किया। वहां पर मनोज वाधवा, अनवर मलिक, कमलेश सिंह, ठाकुर जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, सभासद नफीस अहमद, अर्पित कलौनी, शुभम पटवा, विजय कुमार,राहुल सक्सेना, कमल चौहान आदि थे।
खटीमा की नायरा अलीना का अंतरराष्ट्रीय स्केटिंग स्पर्धा के लिए चयन
RELATED ARTICLES







