खटीमा। विभिन्न स्कूलों के अभिभावकों की बैठक में खटीमा अभिभावक संघ का गठन कर सर्वसम्मति से एडवोकेट नीरज रस्तोगी को अध्यक्ष चुना गया। उन्होंने कहा कि शिक्षकों, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों के बीच आपसी संवाद को मजबूत करने और विद्यार्थियों और अभिभावकों की समस्याओं के निराकरण के लिए अभिभावक संघ का गठन किया गया है। बृहस्पतिवार को एक होटल में आयोजित विभिन्न सामाजिक, धार्मिक व राजनीतिक संगठनों ने एक मंच पर आकर अभिभावक संघ का अध्यक्ष को चुना। नवनियुक्त अध्यक्ष नीरज ने कहा कि जल्द ही अभिभावक संघ की कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा। वहां पर पंजाबी महासभा के प्रदेश सचिव मनोज वाधवा, कायस्थ महासभा के नगर अध्यक्ष रवीश भटनागर, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष राजेश गुप्ता, वैश्य महासभा के महामंत्री विजय गुप्ता, नगर युवा समिति के अध्यक्ष राजेश राणा, रहमानिया मदरसा कमेटी के प्रशासक कामिल खान,भाजपा के जिला महामंत्री सतीश गोयल, युवा व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुमित कुमार गुंबर आदि थे।
खटीमा अभिभावक संघ के अध्यक्ष बने नीरज
RELATED ARTICLES